बहराइच–जिला योजना समिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते है।
वो नही चाहते कि प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हो सके उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था आंकड़ों के अनुसार हर राज्यों से बेहतर है । पहले बड़ी बड़ी घटनाओं का मुकदमा नही लिखा जाता था लेकिन भाजपा सरकार में हर पीड़ित का मुकदमा लिखे जाने का निर्देश जारी है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बहराइच पहुंचकर जिला योजना की बैठक में शामिल हुए विकास भवन में हुई बैठक में जनपद के विकास को लेकर 4 अरब 22 करोड़ 66 लाख के परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया की शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी कार्य करते हुए जनपद में चौतरफा विकास करें ताकि आमजन के मन मे सरकार के प्रति विश्वास पैदा हो। बैठक में विधायक सुरेश्वर सिंह सदर विधायक अनुपमा जयसवाल पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी सहित सभी भाजपा विधायक शामिल रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)