रामनगरिया में मिनी कुंभ का शुभारंभ,51सौ दीपों से जगमगा उठा गंगा घाट

फर्रुखाबाद — यूपी के फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट पर  रामनगरिया मेले का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। डीएम, एसपी ने गंगा तट पर  5100 दीप जलाकर दीपदान उत्सव मनाया।

दरअसल पांचाल घाट में लगने वाले रामनगरिया मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी मोनिका, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ अपूर्वा दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद विधि विधान से जिलाधिकारी ने गंगा तट पर दीपदान कर अमन चैन की प्रार्थना की , रामनगरिया मेला 20 फरवरी तक चलेगा।  तीर्थराज पांचाल घाट के गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने भी 5100 सौ दीप जलाएं। इस दौरान दीपों की झिलमिलाती रोशनी की आध्यात्मिक छटा ने सभी का मन मोह लिया। 

इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि प्रख्यात रामनगरिया मेले में व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर दीपउत्सव मनाया। मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए इसके साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मेला में सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

 मेले में बाहरी जनपदों व राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और अग्निशमन गाड़ी व मेडिकल कैंप भी स्थापित किए गए हैं। इस दौरान कल्पवासी और श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाई। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment