सोनभद्र — जिले में उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर 10 आदिवासियों की मौत के बाद एक बार फिर जमीन विवाद बढ़ने लगा है।
गुरुवार को रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बहुअरा गांव में आदिवासियों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठियां चली। जिसमे दोनो पक्षो से कुल 11 लोग घायल हो गए।
जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जिसमे मुन्नी लाल पटेल, मनोज, सन्तोष, अभिषेक, राहुल, मीरा घायल हुए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। घायल राहुल पटेल ने बताया कि पनिका लोगो के बीच आठ बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे पनिका लोग मारपीट करने लगे जिसमे कई लोग को चोट लगी है।
इस मारपीट में आदिवासियों ने बताया कि उनका जमीन का विवाद चल रहा है। गुरुवार को घर पर चढ़कर महिलाओं को लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिसमे प्रभाकर पनिका पुत्र लालमनी 40 वर्ष,राजन पनिका पुत्र दिनकर 24 वर्ष , उषा पत्नी प्रभाकर 38 वर्ष , दुर्गावती पत्नी दिनकर 34 और मदन पनिका पुत्र लालमनी 35 वर्ष हुए घायल। इस मामले में रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मुन्नी पटेल व चार अन्य के खिलाफ आईपीसी व एससी – एसटी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वही प्रभाकर पनिका व पांच अन्य पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का कहना है कि जमीन को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ है जिसमे दोनो तरफ से लोग घायल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना सीओ नगर को सौंपी गई है।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)