एटा– उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की लापरवाही व विधुत करेंट से मौत होने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला एटा में देखने को मिला है जहाँ एटा के थाना मारहरा थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा में एक युवक सचिन अपने खेत से देर रात्रि घर के लिए लौट कर आ रहा था।
तभी रास्ते में लगे बिजली के खंभे में लगे सपोर्टिंग तार में करेंट आने से उससे सचिन का हाथ लगने से उसे करेंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सचिन की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। परिजनों ने जैसे ही सचिन की मौत की सुनते ही परिजनों मैं मातम छा गया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। वही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विधुत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि गांव वालो ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से कई बार इससे पहले भी शिकायत की गई जिसके बाद भी विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की और लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )