मेडिकल ऑफिसर पर ताना तमंचा,डॉक्टरों ने कहा आरोपी के पकड़े जाने पर शुरू होगा काम

फर्रुखाबाद– जिले में गलियों की दबंगई सरकारी अस्पतालों में पहुच गई है। देर रात लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर तमंचा तान दिया। 

इसके बाद उसने साथियों के साथ जमकर हंगामा किया और डॉक्टर से गालीगलौज भी की। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। 

लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी एक मरीज का रात में  मेडिकल कर रहे थे इस बीच एक मेडिकल स्टोर संचालक का बेटा अपने आधा दर्जन साथियों के साथ वहां पहुंचा और डॉक्टर से अपने एक साथी को एलर्जी का इंजेक्शन लगाने के लिए कहने लगा। इस पर डॉक्टर ने अपने जूनियर से इंजेक्शन लगाने को कह दिया इसी बीच मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे ने डॉ चतुर्वेदी पर तमंचा तान दिया और गालीगलौज करने लगा। इस प्रकार की घटना से  अस्पताल में हड़कंप मच गया।

डाक्टर अभिषेक ने बताया की इस प्रकार की घटना के बाद कोई भी अपने मरीज को लेकर आएगा और इलाज होने के बाद भी डाक्टरों को जान से मारने की धमकी के साथ तमंचा से गोली मार कर चला जायेगा। सूचना पाकर अन्य डॉक्टर भी अस्पताल में आ गए। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने ऐसे हालातों में मरीजों को देखने से इंकार कर दिया। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे एसडी एम  सदर ने डाक्टरों से पूरी घटना की जानकारी करने के बाद डाक्टरों से तहरीर देने के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। तहरीर में आरोपी द्वारा फायर करना फायर मिस होना बताया गया है। डाक्टरों का कहना है पुलिस जब आरोपी को पकड़ लेगी ; काम शुरू कर दिया जायेगा। 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

 

Comments (0)
Add Comment