स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, सड़क किनारे फेंकी गई लाखों की दवाइयां

उन्नाव — उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई. जहां सड़क किनारे से सरकारी अस्पताल से मिलने वाली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ.वहीं ग्रामीणों ने  इसकी सूचना पुलिस को दी.

यह देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर खुफिया विभाग के कर्मचारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने फेंकी गई सभी दवाइयों को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी.

उधर इस मामले में उन्नाव के सीएमओ डॉ. लालता प्रसाद ने बताया कि दवाइयां कहां से आई हैं और किसने फेंकी है इस बारे में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के आदेश डिप्टी सीएमओ को दिए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर दवाइयां मिलने को लेकर लोगों ने रोष जताया. लोगों का कहना है कि अस्पताल में जब इलाज के लिए जाते हैं तो चिकित्सक तो पर्ची पर दवाई लिख देते हैं, लेकिन अस्पताल में जो सस्ती दवाई होती है वे तो मिल जाती है, लेकिन महंगी दवाई नहीं मिलती.

बता दें कि जो दवाइयां मौके से बरामद की गई है उनमें बुखार, एसीडीटी, खांसी, दस्त, दर्द, सिरदर्द व अन्य बीमारियों की दवाइयां है, गोलियों के साथ मौके पर कुछ इंजेक्शन व पीने वाली दवाईयां भी मिली है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.

Comments (0)
Add Comment