एटा–एटा में गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए स्टोर किये गये सरकारी राशन की बड़ी खेप को पकडा है। एटा में कृषि उत्पादन मंडी समिति में पीडीएस का राशन राशन माफियाओं द्धारा स्टोर किये जाने की सूचना पर एसडीएम सदर महेन्द्र सिंह तंवर ने भारी पुलिस बल के साथ मंडी समिति में छापामार कार्यवाई की है।
वही प्रशासन की बड़ी छापामार कार्यवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया और आनन फानन राशन माफिया दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। प्रशासन द्धारा मंडी समिति में तीन जगहों पर की गई छापामार कार्यवाई में गरीबों को वितरित किये जाने वाला राशन की भारी खेप मिली है जिसकी जॉंच की जा रही है और जॉंच के बाद दोषी पाये पर राशन माफियाओं पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि मंडी समिति में राशन माफिया पीडीएस का राशन गलत तरीके से स्टोर किये है जिसकी सूचना के बाद छापामार कार्यवाई की गई। प्रशासन की इस कार्यवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई राशन माफिया दुकानें बंद कर भाग गये है। जिसकी प्रशासन जॉंच कर रहा है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )