एटा–उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के बाद भी दलित और शोषित लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जे रुकने का नाम नही ले रहे हैं।
ताजा मामला जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात के कासगंज रोड कसेटी गांव का सामने आया है। जहां एक दबंग ने फर्जी बैनामा कराया है। वही ये जमीन कासगंज रोड कसैटी गांव से दुल्हापुर रोड के किनारे पर स्थिति है, जिसमें साढ़े आठ बीघा जमीन मे से 2 बीघा जमीन को 03/07/19 को अक्षय कुमार की सोनू से लगभग 4 साल से दोस्ती थी। सोनू ने अक्षय को अवधेश ठेकेदार से 4 लाख रुपये ब्याज पर दिलाये जिसमें मात्र 3 लाख 86 हजार रुपये ही उसे दिए गए और 14 हजार रुपये एक महीने की एडवांस ब्याज कहकर काट लिए।
आपको बता दें कि अवधेश ठेकेदार ने कहा कि तुम अगर पैसा वापस नही लौटा पाये तो मुझे तुम सिक्योरिटी के लिये तुम अपनी 2 बीघा का वापसी बैनामा करा देना जिसकी लगभग 40 लाख रु देकर कराने कह कर मनोज शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी आगरा रोड़ एटा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कूटरचित तरीक़े से बैनामा अपने हक मे करा लिया गया जिसकी जानकारी जब अक्षय को हुई। तब प्रसाशन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। वही आपको बता दें कि ये मनोज शर्मा और विनोद शर्मा का फर्जी बैनामे का कोई पहला मामला नही है। ये दोनों बड़े भू माफिया बताए जाते है और गरीब लोगो को गुमराह कर लोगों की जमीन पर कब्जा कर चुके है।
वही जिनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है उनका नाजायज फायदा उठाकर उन लोगो को गुमराह कर फर्जी तरीके से चंद रुपये देकर लाखों की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेते है। वही पीड़ित लोगों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)