पटना– लालू यादव को 10वीं बार आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही लालू यादव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी ने काला धन लाने के नाम पर जनता को धोखा दिया। उन्होंने चुनाव के वक्त कहा था कि स्विस बैंक में इंडिया के लोगों का इतना पैसा जमा है, जिससे सभी गरीबों की तंगी दूर हो जाएगी।
काला धन लाने और उसे गरीबों को देने के नाम पर मोदी ने देश की गरीब जनता से चीटिंग की। वह सबसे बड़े चीटर हैं।”
लालू ने कहा, “JDU के पास पहले से चार गरीहन्डा (गाली देने वाले) स्पोक्सपर्सन थे। अब BJP के पास एक हथकटवा (हाथ काटने वाला) नेता भी है। वह लोगों के हाथ काटने की बात करते हैं। कैसी राजनीति कर रहे हैं बीजेपी के लोग?’
लालू ने आरोप लगाने के लहजे में कहा कि -“देश आर्थिक तंगी की ओर बढ़ रहा है। खेती खत्म हो गई है। पीएम बोले थे कि किसानों को उनकी लागत का चार गुना पैसा देंगे। सरकार बनने के बाद किसानों को कितना पैसा मिला? यूपी में बीजेपी ने कहा था कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करेंगे। कितना कर्ज माफ किया? एक और दो रुपए!’