पटना– चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत से दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर खुद को जेल भिजवाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया और कहा कि सामाजिक न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
यही नहीं लालू ने नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर की सच के लिए लड़ाई का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘सामंतीवादी ताकतों, जानता हूं, लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है। इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।’
लालू ने लिखा, ‘बीजेपी अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।’ इसके बाद लालू ने सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट किए। लालू ने आगे लिखा, ‘ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं।’