गुस्से से लाल जोशी जी ने उखाड़कर फेंक दी रिबन

कानपुर — भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी गुरुवार को कानपुर के डीएम ऑफिस में नाराज हो गए. दरअसल, मुरली मनोहर जोशी कानपुर के जिलाधिकारी ऑफिस (कलेक्ट्रेट) में सोलर लाइट पैनल का उद्धाटन करने पहुंचे थे.

कानुपर से बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी जब उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करने के लिए रिबन काटने पहुंचे तो वहां कैंची का इंतजाम नहीं था. उद्धाटन स्थल पर बीजेपी सांसद ने कैंची मांगी तो वहां मौजूद अफसर और कर्मचारी बगल झांकने लगे. कुछ अफसर कैंची ढूंढने लगे, बस इसी बात पर मुरली मनोहर जोशी को गुस्सा आ गया.इसके बाद जोशी जी ने अपने हाथों से ही रिबन को उखाड़ दिया. आनन-फानन में जब उनके सामने कैंची पेश की गई तो उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया और कहने लगे- ‘कैंची की जरूरत नहीं है, निहायत बदतमीज आदमी हैं. क्या ऐसे काम होता।

वहीं गुस्से से लाल जोश को वहां मौजूद लोग शांत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे सोलर लाइट पैनल का उद्घाटन किए बिना वहां से चले जाते हैं.मुरली मनोहर जोशी की बातें सुनकर लग रहा है कि वे यहां खुद को नजरअंदाज किए जाने से भी नाराज हो गए. वे कह रहे हैं कि मैं यहां उद्घाटन करने आया हूं और आप वहां खड़े हैं.

गौरतलब है कि मुरली मनोहर जोशी 84 साल के हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कानपुर से टिकट दिया था और वे फिलहाल यहीं से सांसद हैं. मुरली मनोहर जोशी पहले भी कई मौकों पर पत्रकारों पर गुस्सा होते रहे हैं. पिछले दिनों कानपुर की सड़कों पर कुछ लोगों ने उनके लापता होने के पोस्टर लगाए थे, जिससे जुड़े सवाल पर वे नाराज हो गए थे. बढ़ती उम्र के चलते वे अपने संसदीय क्षेत्र में कम ही जाते हैं.

 

Comments (0)
Add Comment