हाथरस — पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले के द्वारा अपराधियों खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते हाथरस जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.हाथरस पुलिस ने अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के 5 वाहन चोरो को पकड़ा है. जिनके पास से चोरी की 8 बाइक ,1 ट्रैक्टर ,1 टाटा मैजिक के पार्ट्स सहित 2 तमंचे व कारतूस भी बरामद किये.
बता दें कि वाहन चोरी कर एक मोटी रकम लेकर इन चोरी के वाहनों को दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था. पुलिस इन वाहन चोर गिरोह को चोरी के वाहन सहित पकड़कर एक बड़ी कमयाबी मान रही है. वही पुलिस अधीक्षक हाथरस ने बताया की वाहन चोरी की जो घटनाये हो रही थी उसको देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि जो भी वाहन चोरी कर रहे है. उनको पकड़ा जाये और चोरी हुये वाहन बरमाद करे,दो थाना क्षेत्र में चोरो को पकड़ा गया है ये लोग वाहन चोरी का काम करते है.वहीं पकडे गये सभी आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.