लखीमपुर खीरी — उत्तर प्रदेश की लखीमपुर पुलिस ने मंगलवार को नीमगांव थाना क्षेत्र के रामपुर सिकेहरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे की मौत के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोप रामचंद्र वर्मा को लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि मृतक दूल्हे का साथी रामचंद्र वर्मा इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर कोरैया का रहने वाला है. रामचंद्र वर्मा ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड फायर दूल्हे पर ही झोंक दिया था.इस दौरान गोली लगने से दूल्हे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई थी. दूल्हे की मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया था, जहां द्वाराचार के दौरान रामचंद्र वर्मा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर में गोली लोड करता दिख रहा है. इसी दौरान रिवाल्वर से निकली एक गोली दूल्हे के सीने में जा लगी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.
दरअसल वारदात खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रामपुर में हुई. बारात सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव हाजीपुर से आई थी. रामपुर गांव के रवींद्र वर्मा की बेटी की शादी हाजीपुर के सुनील वर्मा के साथ तय हुई थी. रविवार की रात मृतक दुल्हा सुनील बारात लेकर पहुंचा था, जहां उसके साथ कई दोस्त नशे में धुत होकर फायरिंग कर रहे थे.