लखनऊ– राजधानी की नवनिर्वाचित मेयर संयुक्ता भाटिया के तेवर उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिन से ही दिखने लगे हैं। उन्होंने मंगलवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज में शपथ ग्रहण किया। मजेदार बात ये है कि उनके शपथ पत्र को कमिश्नर अनिल गर्ग ने जब पढ़ना शुरू किया और संयुक्ता भाटिया ने दो शब्द ही दोहराए थे कि उन्होंने कमिश्नर को रुकने के लिए कहा।
इस दौरान सभी हैरान होकर देखने लगे कि आखिर हुआ क्या? इसी बीच संयुक्ता ने कहा, मेयर की पारंपरिक गाउन लाओ। उनकी गाउन लाई गई, उसे पहनने के बाद ही उन्होंने शपथ पत्र पढ़ना शुरू दिया। बता दें, उनके साथ सभी 110 पार्षदों ने भी शपथ ग्रहण किया।
लखनऊ की पहली महिला मेयर को कमिश्नर ने शपथ दिलाई। नवाबों के शहर को 100 साल में पहली बार महिला मेयर मिली है। लखनऊ में 1916 में म्युनिसिपल एक्ट बना था, तब से अब तक यहां पुरुष मेयर चुने गए थे। इस सीट के लिए संयुक्ता भाटिया ने समाजवादी पार्टी की मीरा वर्धन और बहुजन समाजवादी पार्टी की बुलबुल गोडियाल को चुनाव हराया था। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। वहीं, कुछ पार्षदों ने बैठने को लेकर हंगामा भी किया।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम, 198 नगरपालिका और 438 नगर पंचायतों के चुनाव के नतीजे 1 दिसंबर को घोषित किए गए थे। 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2 पर बीएसपी को जीत हासिल हुई थी। नगरपालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी आगे रही। इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार, बीजेपी वर्कर्स और यूपी के वोटर्स को बधाई दी थी।