Kutch road accident: राजस्थान के कच्छ में बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरे शव…

Kutch road accident: गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था की सड़क पर लाशें बिछ गई। इस हादसे का मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की भी रूह कांप गई।

Kutch road accident: 40 यात्री थे सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड के पास हुआ। बस में 40 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मरने वालों की बढ़ सकता है आंकड़ा

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस स्टाफ मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। शुरुआती जानकारी के अनुसार केरा-मुंद्रा रोड पर एक निजी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में भीषण हादसा हुआ। माना जा रहा है कि यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस मुंद्रा से आ रही थी और ट्रक भुज से जा रहा था।

Kutch road accident: भयावह था हदासे का मंजर

इस हादसे का मंजर इतना भयावह है कि आम आदमी भी इसे नहीं देख सकता। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक सड़क किनारे पलट गया। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bhole babahathras stampede babaHathras Stampede CaseKutch road accidentLatest Lucknow News in HindiLucknow News in Hindi