बुरी खबर ! अपने गृह या सीमावर्ती जनपद में तैनात पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे, निर्देश जारी…

अपने गृह जनपद या सीमावर्ती जिले में तैनात पुलिसकर्मियों का सात दिनों के भीतर जोन स्तर पर समायोजन होगा

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के पुलिसकर्मियों (police) का भी तबादला लगातार जारी है। इसके अलावा अपने गृह जनपद या उससे लगे जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए अब बुरी खबर है।

इसी क्रम में पुलिस (police) के मुखिया के आदेश पर एसपी विनोद कुमार सिंह ने कुशीनगर जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। जिससे गृह जनपद या उससे लगे जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों का जिले के बाहर जोन स्तर पर व्यवस्था कराई जा सके।

ये भी पढ़ें..अभिताभ ठाकुर के बाद अब IPS मणिलाल पाटीदार को किया जाएगा जबरन रिटायर, तैयारी शुरू….

पुलिसकर्मियों में मची हलचल

उधर प्रशासन के इस फैसले के बाद पुलिसकर्मियों में हलचल मची हुई है। ख़बरों की माने तो, पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी कर कहा है कि, जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों के अभिलेखों के आधार पर तत्काल समीक्षा करा ली जाए।

ज़्यादातर, इस तरह की सूचनाएं मिल रहीं हैं कुछ पुलिसकर्मी अपने गृह जनपद या गृह जनपद के सीमावर्ती जनपद में तैनात हैं, जो शासन द्वारा निर्धारित नीति के विपरित है।

अगर जिले में तैनात कोई पुलिसकर्मी (police) अपने गृह जनपद या गृह जनपद के सीमावर्ती जनपद में तैनात पाया जाता है तो 7 दिनों के भीतर उसका रेंज या जोन स्तर पर समायोजन कराया जाए। जिससे कि निर्धारित नीति का उल्लंघन न हो और व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित होती रहे।

देना होगा प्रमाण-पत्र

बता दें की, समीक्षा के बाद अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा DG कार्यालय को इस तात्पर्य का प्रमाण-पत्र देना होगा कि इस जिले या कार्यालय में कोई पुलिसकर्मी अपने गृह जनपद या गृह जनपद के सीमावर्ती जनपद में तैनात नहीं है। इसके अलावा, अगर किसी पुलिसकर्मी का जोन स्तर पर समायोजन संभव नहीं हो तो उस पुलिसकर्मी के पूर्ण सेवा विवरण सहित प्रकरण DG कार्यालय को भेजा जाएगा।

जिले में पुलिस बल की संख्या

इंस्पेक्टर-29
सब-इंस्पेक्टर-164
हेड कांस्टेबल-325
कांस्टेबल-1164

SP विनोद कुमार सिंह “जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की अभिलेखों के आधार पर समीक्षा कराई जा रही है, अपने गृह जनपद कुशीनगर या सीमावर्ती जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों का सात दिनों के भीतर जोन स्तर पर समायोजन होगा।”

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

DGgorakhpur-city-localkushinagar newskushinagar policeNational NewsnewsPolice personnel posted in the home districtpolicemenUttar Pradesh newuttar pradesh policewill transferredएसपी vk singhएसपी विनोदकुशीनगर पुलिसपुलिस प्रशासनयूपी पुलिस
Comments (0)
Add Comment