कुपवाड़ा–जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल इलाके में फायरिंग बंद है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
शुक्रवार को कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही पूरा इलाका खाली करा लिया गया था। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले बुधवार को शोपियां जिले के मीमेंदर इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मार गिराए थे। उधर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां चलाईं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।