प्रयागराज — कई ऐतिहासिक घटनाओं को समेटने वाले कुंभ 2019 में गुरुवार से ही विश्व रिकार्ड बनाने का दौर शुरू हो गया था जो शुक्रवार को भी जारी रहा। गिनीज बुक में विश्व रिकार्ड दर्ज कराने हेतु तीर्थनगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में शुक्रवार को एक और विश्व रिकॉर्ड बना।
दरअसल इसकी शुरुआत गुरुवार को बस श्रंखला बनाकर की गई। जिसमे एक साथ 500 बसें चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।इस दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की टीम वहां मौजूद रही। वही आज सुबह 10 बजे मेला प्राधिकरण के द्वारा मेला क्षेत्र के सेक्टर-1 स्थित गंगा पंडाल में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं नें अपने हाथों से पेंटिंग की। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के हाथों की छाप से जय गंगे नाम की पेंटिग करायी गई।
बता दें कि माई पेंट सिटी योजना के अंतर्गत पूरे प्रयागराज शहर के चौराहों, पुलों, भवनों आदि को कलाकृतियों से सजाया गया है। इस अभियान में लगे सभी 6 हजार कलाकार शुक्रवार को गंगा पंडाल में कैनवास पर पेंटिंग की।हर गतिविधि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी हुई। गौरतबल है कि इससे पहले 28 फरवरी को एक साथ 510 बसों का एक ही रूट पर संचालन करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया और अब एक साथ हजारों की संख्या में पेंटिग करवाकर एक नया रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज करवाया गया।