कुंभ मेला 2019ः माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

प्रयागराज — कुंभ मेले के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर मंगलवार को स्नान के साथ ही एक माह का कल्पवास भी सम्पन्न हो गया। दोपहर तक करीब 80 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना के पवित्र जल में डुबकी लगाई। मेला क्षेत्र में करीब 8 किलोमीटर के दायरे में फैले 40 घाटों पर पूर्णिमा का स्नान हुआ।

स्नान के लिए देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग संगम नगरी पहुंचे। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। प्रयागराज में कुंभ व माघ मेले के दौरान चलने वाला 1 महीने का कल्पवास भी इस स्नान के साथ संपन्न हो जाएगा। 10 लाख से अधिक कल्पवासियो ने पौष पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास की शुरुआत की थी।

कुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। स्नानार्थियों का रेला चला आ रहा है। आधी रात के बाद घंटा-घडिय़ाल और शंखनाद के साथ पूर्णिमा की डुबकी शुरू हुई। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया है।

Comments (0)
Add Comment