कुम्भ 2019 : दिगम्बर अखाड़े में लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर खाक

प्रयागराज–कुंभ मेला परिसर में शुरुआत में ही भारी लापरवाही देखने को मिल गयी। यहां दिगंबर अखाड़े में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गयी। 

यह आग अखाड़े में लगे आसपास के पांडालों में भी फ़ैल गयी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश जारी है। साथ ही पुलिस और सेना के जवान भी राहत और बचावकार्य में लगे हुए हैं।

बता दें कि प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र स्थित दिगंबर अखाड़े में सोमवार भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।आग इतनी विकराल है कि कुंभ मेला परिसर में जो तेजी से फैल रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि करीब दर्जनभर टेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है। 

हालांकि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। वहीं आग लगने की घटना के बाद से ही चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए।फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।मौके पर आलाधिकारी भी मौजूद हैं। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव और रहत कार्य में जुटी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 12 बजे प्रसाद का वितरण हो रहा था, तभी सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी। हालांकि कुछ साधु-संतों का कहना था कि 12 बजे की घटना थी और एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। कुछ अन्य का कहना था कि साधु-संतों द्वारा जलाए गए दीपक की वजह से टेंट में आग लगी।

Comments (0)
Add Comment