स्पोर्ट्स डेस्क — विशाखापट्टनम में बुधवार को खेले दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में यादगार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 107 रन से हरा करारी शिकस्त दी।रोहित-राहुल के धमाकेदार शतक के बाद कुलदीप यादव की जादुई हैट्रिक ने मैच भारत की झोली में डाला दिया। तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरा निर्णायक मुकाबला कटक में 22 दिसम्बर को खेला जाएगा।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतक के बाद श्रेयस अय्यर (53) और ऋषभ पंत (16 गेंद में 39 रन) की मदद से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रनों पर ही ढेर हो गई। शाई होप ने 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की पारी को समेटने का काम कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने किया। कुलदीप ने 52 रन देकर हैट्रिक ली। शमी ने 7.3 में 39 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जडेजा के हिस्से में 2 विकेट आए।
‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव देश के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में दूसरी बार हैट्रिक ली है। इससे पहले 21 अक्टूबर 2017 में कुलदीप ने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने 10 ओवर में 53 देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसी मैच में भुवनेश्वर कुमार ने भी 6.1 ओवर में 9 रन देकर हैट्रिक ली थी।
रोहित शर्मा ने इस साल का अपना सबसे बड़ा स्कोर 159 रन का बनाया और वे शिखर धवन को पीछे छोड़कर न केवल नंबर वन बने बल्कि 1427 रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज बन गए।