सुशांत की याद में कृति सैनन का ये भावुक पोस्ट आपको रुला देगा…

दिवंगत अभिनेता सुशांत ने बीते रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली थी.
सुशांत की याद में कृति सैनन का ये भावुक पोस्ट आपको रुला देगा…

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने हर कोई दुखी है. दिवंगत अभिनेता सुशांत ने बीते रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वहीं सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें..सुशांत सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की रूमर्ड एक्स गर्लफ्रेंड कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

कृति सैनन का भावुक पोस्ट…

https://www.instagram.com/p/CBfjuqujOnk/?utm_source=ig_embed

कृति ने सुशांत के निधन पर शोक व्यक्त करते अपने पोस्ट में बहुत कुछ कह डाला. अपने पोस्ट में कृति ने लिखा है, ‘Sush…मुझे पता है तुम्हारा प्रतिभाशाली दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त था और सबसे बुरा दुश्मन भी. लेकिन, इस बात ने मुझे अंदर से पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है कि तुम्हे जीने से ज्यादा आसान मरना लग रहा था. काश उस समय तुम्हारे पास ऐसे लोग होते, जो तुम्हारे इस बुरे समय में तुम्हारी मदद कर सकते और यह समय आसानी से कट जाता.

कृति ने लिखा काश तुमने खुद से प्यार करने वालों को खुद से दूर ना किया होता. काश मैं तुम्हारे अंदर जो कुछ टूट चुका था, उसे जोड़ सकती, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ जा चुका है और एक में तुम हमेशा जिंदा रहोगे. मैं तुम्हारी खुशियों के लिए प्रार्थना करना कभी नहीं छोड़ सकती.’

Nupur Sanon Befitting Reply To Troll Over Not Posting RIP Message ...

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल…

गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद कृति सेनन को सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर ट्रोल किया जा रहा था कि उन्होंने एक्टर की मौत पर दुख तक जाहिर नहीं किया. जबकि दोनों साथ में एक फिल्म भी कर चुके थे और काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.

ये भी पढ़ें..नई हॉट एक्ट्रेस के साथ खेसारी ने किया जबरदस्त रोमांस, देखे वीडियो

BollywoodKriti SanonKriti Sanon Emotional PostKriti Sanon Instagramsocial mediaSushant Singh RajputSushant Singh Rajput Suicideviral newsviral postआत्महत्याकृति सेननमनोरंजनसुशांत सिंह राजपूतसुशांत सिंह राजपूत कर्ज में थेसुशांत सिंह राजपूत सुसाइड
Comments (0)
Add Comment