Kolkata Doctor-Rape Murder: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत का अब उठेगा पर्दा ! कोलकाता पहुंची CBI टीम

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में अब कार्रवाई देखने को मिल रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद CBI ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है। CBI की टीम सुबह-सुबह ही कलकत्ता पहुंच गई। आज वह उस अस्पताल का दौरा करेगी जहां प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बेरहमी से रेप किया गया था।

7 लोगों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कोलकाता

दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले (Kolkata Doctor Rape Murder Case) की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार को कोलकाता पहुंच गई है। सात लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता पहुंच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस टीम में फोरेंसिक विशेषज्ञ और मेडिकल अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले केस को अपने हाथ में लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद सीबीआई के अधिकारी आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचेंगे। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की एसआईटी को सभी संबंधित दस्तावेज, सीसीटीवी फुटेज और सबूत तुरंत CBI को सौंपने का निर्देश दिया।

पुलिस की जांच रिपोर्ट पर कोर्ट संतुष्ट नहीं

पुलिस द्वारा पेश केस डायरी की जांच करते हुए कोर्ट ने पाया कि जांच की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इससे पहले सोमवार को सीबीआई ने कहा था कि अगर पुलिस रविवार तक केस को सुलझाने में असमर्थ रहती है तो वह इसे सीबीआई को सौंप देगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपकर कलकत्ता उच्च न्यायालय न्याय के संरक्षक के रूप में आगे आया है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Arvind kejriwal BailCalcutta High Courtcbi investigationKolkata Doctor MurderKolkata Doctor protestsKolkata doctor rape caseKolkata Doctor Rape Murder CaseRG Kar Medical College