CBI ऑफिस पहुंचे कोलकाता पुलिस कमिश्नर, पूछताछ से पहले हुई बहस

न्यूज़ डेस्क–सारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और दिल्ली से सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम शनिवार सुबह शिलॉन्ग में सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं। 

फिलहाल उनसे रिसेप्शन पर इंतजार करने के लिए कहा गया है। कुमार के साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य आईपीएस अधिकारी भी आए हैं। बता दें कि कुमार से चिटफंड घोटाले में सबूतों को नष्ट करने में उनकी कथित भूमिका के बारे में सवाल किए जाएंगे। कुमार से पूछताछ के लिए डीएसपी तथागत वर्धान भी सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं। वह प्राथमिक जांच को लीड करेंगे। सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर सीबीआई (पूर्व) पंकज श्रीवास्तव भी दोपहर को पूछताछ के लिए पहुंच सकते हैं।

मिजोरम के पूर्व ऐडवोकेट जनरल और राजीव के वकील बिस्वजीत देव ने भी शनिवार सुबह सीबीआई अधिकारियों से मुलाकात की है। बिस्वजीत कुमार से पूछताछ के दौरान सीबीआई ऑफिस में ही रुकना चाहते थे लेकिन सीबीआई अधिकारियों ने इस पर आपत्ति की और दोनों के बीच बहस हो गई। बाद में शिलॉन्ग के एसपी ने हस्तक्षेप किया और देव को रुकने की इजाजत दे दी।

Comments (0)
Add Comment