कोहली ने रचा इतिहास- सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले बने पहले भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडियाल की तरफ से पृथ्वी शॉ,  विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 49 रन बना लिए हैं। तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक जड़ दिया है।

 

सबसे कम पारियों में 24 शतक जड़ने के मामले में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विव रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 123 पारियों में 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन हैं। जिन्होंने 66 पारियों में 24 टेस्ट शतक जड़े हैं।

सबसे कम पारियों में 24 टेस्ट शतक

66 सर डॉन ब्रैडमैन

123 विराट कोहली

125 सचिन तेंदुलकर

128 सुनील गावस्कर

Comments (0)
Add Comment