निकाय चुनाव : जानें ! उत्तर प्रदेश में कहाँ , कौन जीता…

न्यूज़ डेस्क —मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘अग्निपरीक्षा’ माने जा रहे उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। यूपी निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका अध्यक्ष के लिए कुल 198 सीटों पर मतगणना चल रही है। अधिकतर सीटों पर रुझान आ चुके हैं। निगम की तरह नगर पालिका में भी बीजेपी ने लीड ली हुई है।

बीजेपी 76 सीटों के साथ पहले, बीएसपी 40 सीटों के साथ दूसरे, समाजवादी पार्टी 22 सीटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 5 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है। 

पार्टीवार रुझान/नतीजे :

पार्टी- बढ़त/जीत (कुल 198) 

बीजेपी- 76 

बीएसपी- 40 

एसपी- 22 

कांग्रेस- 05 

अन्य- 36 

मथुरा— मुकेश आर्य— बीजेपी ने सीट जीती 

मेरठ— कांदा कर्दम—बीजेपी 

फिरोजाबाद— नूतन राठौर—बीएसपी 

वाराणसी— मृदुला जायसवाल—बीजेपी 

सहारनपुर— संजीव वालिया—बीजेपी 

गोरखपुर— सीताराम जायसवाल—बीजेपी 

लखनऊ— संयुक्ता भाटिया—बीजेपी 

कानपुर— प्रमिला पांडेय—बीजेपी 

गाजियाबाद— आशा शर्मा—बीजेपी (3 राउंड तक आगे) 

आगरा— दिगंबर सिंह—बीएसपी 

इलाहाबाद— अभिलाषा गुप्ता—बीजेपी 

बरेली— उमेश गौतम—बीजेपी 

मुरादाबाद— विनोद अग्रवाल—बीजेपी 

अलीगढ़— डॉक्टर राजीव अग्रवार—बीजेपी 

झांसी— ब्रजेंद्र व्यास—बीएसपी 

अयोध्या—ऋषिकेश उपाध्याय—बीजेपी जीती 

Comments (0)
Add Comment