जानिए किन मुद्दों के बल पर एक बार फिर यूपी में बनने जा रही भाजपा की सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान हो चुका है। अब सभी राजनीतिक पार्टियों और जनता को बेसब्री से 10 मार्च का इंतज़ार है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान हो चुका है। अब सभी राजनीतिक पार्टियों और जनता को बेसब्री से 10 मार्च का इंतज़ार है। वहीं 10 मार्च को पता चल जाएगा कि इस बार जनता जनार्दन ने किसको यूपी की राजगद्दी पर बैठाया है। दूसरी तरफ एग्जिट पोल के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं। उसके अनुसार यूपी में एक बार फिर भाजपा 300 से ज्यादा सीटों के साथ वापस सत्ता में लौटती हुई नजर आ रही है। वही सपा प्रमुख अखिलेश के दावे हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े।

इन दावों की वजह से भाजपा की वापसी के लगाए जा रहे अनुमान:

बता दें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में यूपी में माफिया और गुंडों पर बुल्डोजर चालाने का दावा और सुशासन में सुधार के वजह से भाजपा को बाकी दलों से ज्यादा जनता पंसद कर रही है। वहीं जानकारों का मानना है कि सुशासन वो एक मुद्दा है, जिसकी वजह से योगी सरकार का पलड़ा भारी बना हुआ है। इसके अलावा कानून व्यवस्था, वेलफेयर स्कीम और ईमानदारी इन तीन मुद्दों के वजह से योगी आदित्यनाथ को लेकर प्रदेश के ज्यादातर वर्गों के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं एग्जिट पोल के मुताबिक काफी हद भाजपा आलू पट्टी कहे जाने वाले इटावा, एटा, मैनपुरी जैसे इलाकों में भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।

भाजपा का कोरोना काल में लोगों को फ्री राशन देने का मिल रहा फायदा:

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यूपी की जनता को कोरोना काल में फ्री राशन, कैश ट्रांसफर, अस्पतालों में मुफ्त इलाज और गरीबों के लिए घर समेत तमाम चीजों को लेकर काफी हद तक राहत पहुंचाने का काम की। यह एक बड़ा वजह माना जा रहा है कि इन सुविधाओं के जरिए भाजपा ने एक बड़ा लाभार्थी वर्ग तैयार किया है, जो उसके पक्ष में दिख रहे हैं। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में भाजपा को इन तमाम स्कीमों का खास फायदा मिलता दिख रहा है।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

assembly ElectionbjpExit Polluttar pradeshwinning
Comments (0)
Add Comment