आगरा– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं की तैयारियां आगरा में शुरु हो चुकी हैं। आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक जगन प्रसाद गर्ग के नेतृत्व में 29 अगस्त को मदिया कटरा रोड़ स्थित एक होटल में तेरहवीं का आयोजन किया जाएगा। त्रयोदशी संस्कार की पूरी प्रक्रिया जगन प्रसाद द्वारा ही की जाएगी। इस तेरहवीं के आमंत्रण पत्र भी बंटने शुरु हो चुके हैं।
आगरा के उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक जगन प्रसाद ने एक पुत्र की हैसियत से अटल जी के निधन पर अपना मुंडन कराया था। विधायक का कहना है कि अटल जी उनके राजनीतिक पिता है। आज वे जो कुछ हैं उसमे सबसे बड़ा हाथ अटल जी का है। उनके मार्गदर्शन के बगैर ये हो पाना असंभव था। इसलिए अपने पुत्र का फर्ज निभाते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक पिता अटल बिहारी वाजपेयी के लिए मुंडन कराया। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद अब विधायक अपना फर्ज निभाते हुए अटल जी के तेरहवी का आयोजन करने जा रहे हैं।
बता दें कि अटल जी की तेरहवी का आयोजन 29 अगस्त को किया गया है। मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में तेरहवी का आयोजन किया जाएगा। सबसे पहले ब्राम्हण भोज कराया जाएगा। उसके बाद बाकी लोगों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।