WhatsApp के इन नियमों को जान लें नहीं ब्लॉक हो जायेगा आपका अकाउंट

सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स WhatsApp पर अधिक से अधिक समय गुजारते हैं।

सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स WhatsApp पर अधिक से अधिक समय गुजारते हैं। WhatsApp  बहुत बढिया इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। वॅाट्सऐप यूजर्स के अकाउंट को स्पैम और कई चीजों से बचाने के लिए उसे डिलीट या ब्लॉक करता रहता है। वहीं आप भी अगर वाॅट्सऐप के नियम को फॉलो नहीं करते हैं तो वाॅट्सऐप आपके भी अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है।

वाॅट्सऐप ने अगस्त में 20,70,000 भारतीय यूजर्स के वॅाट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया था। इससे पहले भी वॅाट्सऐप ने 16 जून से 31 जुलाई तक 30,27,000 यूजर्स के अकाउंट को बैन किया था। WhatsApp कंपनी की पॉलिसी तोड़ने वाले यूजर्स के वॅाट्सऐप   अकाउंट पर कंपनी कड़ा एक्शन लेता है। कंपनी के द्वारा बताये गये कुछ नियमों पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए।

WhatsApp के अन्य एप्प का प्रयोग न करें:

वॅाट्सऐप के कई सारे थर्ड पार्टी ऐप मौजूद हैं जिनका प्रयोग करने से बचें।

GB WhatsApp ,WhatsApp Mod, WhatsApp Plus, और भी कई पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्प के दूसरे मोडिफाइड वर्जन इस्तेमाल करने से बचें।

इन सब ऐप में ऑनलाइन स्टेट्स हाइड करना, मैसेज सीन होने पर पता न चलने वाले ऐसे कई फीचर्स मौजूद होते है।

इन ऐप्स के यूज करने से आपके अकाउंट को बैन कर दिया जाता है।

WhatsApp बैन अकाउंट को सही करने का तरीका:

वाट्सऐप्प कंपनी अगर आपके अकाउंट को बिना किसी वजह के बैन कर दिया है तो कुछ समय बाद आप रिस्टोर करके अपने अकाउंट को वापस ऑन कर सकते हैं। लेकिन फिर से नियम तोड़ने पर आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।  वहीं आप फिर से वात्सेप्प सपोर्ट को लिख करके अपने अकाउंट को फिर से एक्टिव करवा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment