जानिए क्यों रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ बीच मैच में ही इस खिलाड़ी पर हो गए आगबबूला..

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने  दूसरा टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलते हुए तीन मैचों की सीरीज में2-0 से बढ़त बना ली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने  दूसरा टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलते हुए तीन मैचों की सीरीज में2-0 से बढ़त बना ली है। बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम को जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट दिया। वही भारतीय टीम ने मैच के दौरान खराब फिल्डिंग करते हुए कई अहम कैच छोड़ दिए। वही 16वें ओवर के दौरान जब भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज के हांथ से अहम् कैच छूट गया। इस पर कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ी पर गुस्सा दिखाते हुए आगबबूला होकर बीच मैदान पर ही बॉल को लात मारते हुए दिखे।

इस खिलाड़ी पर रोहित हुए गुस्से से आगबबूला:

भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच कल का मैच बेहद रोमांचक भरा रहा। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य के करीब पहुंचने वाले थे। लेकिन 16वें ओवर में भारत के बेस्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाज रोवमैन पावेल का कैच छोड़ दिया। गेंद बहुत ही ऊंची उठने के कारण आसन सा कैच भुवनेश्वर की पकड़ में नहीं आ पाया और छूट गया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गुस्सा दिखाते हुए गेंद को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। उस वक्त मैच पूरी तरह से वेस्टइंडीज के खेमे में जाता हुआ दिख  रहा था, लेकिन आखिरी के ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए मैच का रूख बदल दिया और भारत को जीत हासिल हुई।

https://twitter.com/IndianzCricket/status/1494716920016211971?s=20&t=VojphaS8kwjERq3tA8CpCw

इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड:

बता दें कि भारत के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में 51 रन बनाए। इसलिए भारत के मैच जीतने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वही भारत औए वेस्टइंडीज के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला रहा, जिसमें भारत ने 8 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया।

 

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

ind vs WI 2nd t20iIndia west Indies t20 Seriesindian cricket teamRohit sharmaRohit Sharma ka bayanVenkatesh Iyer
Comments (0)
Add Comment