भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को दूसरे वनडे मैच में 44 रन से करारी शिकस्त दी है। अब भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। दरअसल, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 237 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मैच अंतिम ओवर में था तभी कैरेबियाई खिलाड़ी ओडियन स्मिथ ने कुछ करारे शॉट्स लगाकर मैच को दिलचस्प बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी इस नजारे को देखकर एक बार फिर पूरी तरह एक्टिव हो गए। उसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देने लगे। उसका ऑडियो स्टंप माइक में कैद हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस खिलाड़ी पर बीच मैदान में ही भड़क गए कप्तान:
दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे मैच के बीच मैदान पर ही कप्तान रोहित किसी खिलाड़ी पर भड़क गए थे। क्योंकि रोहित शर्मा फील्डिंग की सजावट कर रहे थे और युजवेंद्र चहल उनकी बात को नजरअंदाज कर बड़े ही आराम से फील्डिंग पोजीशन पर जा रहे थे। इस बात पर कप्तान रोहित शर्मा चहल को गुस्से में फटकार लगाते हुए कहते हैं कि, “क्या हुआ तेरे को? भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से? चल उधर भाग।” वही यह वाक्या स्टंप माइक में कैद हो गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।
https://twitter.com/imshantanu105/status/1491440118686961666?s=20&t=kyDKezn7KfAf6LSklcUA7Q
भारत के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल का प्रदर्शन:
बता दें कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर भारत के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से की कहर बरपा दिया। वही भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लेकर टीम को सीरीज मे 2-0 से सीरीज जीतने में भारत के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)