कौशल किशोर मोहनलालगंज से तो राजनाथ लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव,देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ — लोकसभा 2019 चुनाव के लिए 182 उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से भाजपा के उम्मीदवार होंगे तो मोहनलालगंज एक फिर भाजपा ने कौशल किशोर पर भरोसा चताया है।

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर, वहीं स्मृति ईरानी राहुल गांधी को अमेठी सीट पर टक्कर देंगी। जबकि गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की कई बैठकों के बाद गुरुवार होली के दिन केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान किया है। इन सभी बैठकों में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। लिस्ट जारी होने से पहले बीजेपी मुख्यालय में कई दिनों से नेताओं का लगातार आना-जाना लगा रहा।

उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार:-  

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी  

लखनऊ से राजनाथ सिंह

मोहनलालगंज से कौशल किशोर

मुजफ्फरपुर से संजीव बालियान  

मुरादाबाद से सर्वेश कुमार  

मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल  

बागपत से डॉ सत्यपाल सिंह   

गाजियाबाद से वीके सिंह  

गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा  

मथुरा से हेमा मालिनी  

एटा राजीव सिंह  

शाहजहांपुर से अरुण सागर  

बदायूं से संघमित्रा मौर्य   

नरेणी से संतोष कुमार गंगवार  

सीतापुर से राजेश वर्मा  

हरदोई से जयप्रकाश रावत  

उन्नाव से साक्षी महाराज  

स्मृति ईरानी अमेठी से

 

Comments (0)
Add Comment