लखीमपुर–जिला कांग्रेस कार्यालय लखीमपुर खीरी में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी प्रदेश सचिव कुमुद गंगवार जी ने हर तहसील बार 20 से 25 जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के नाम लिखकर अलग-अलग वार्ता कर किसान जन जागरण अभियान की पूरी समीक्षा की।
उसके बाद सातों तहसीलों की जिम्मेदारी 20 से 25 कार्यकर्ताओं की सामूहिक रूप से सहभागिता निभाते हुए हर तहसील मुख्यालय पर 500 कार्यकर्ताओं को जुटाने का जिम्मा सौंपा। यह धरना प्रदर्शन किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के दिशा निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार उर्फ लल्लू भैया के देखरेख में पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत होना है।
सभी तहसील मुख्यालयों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। वर्टिन के नेतृत्व में ही ज्ञापन बाहर आए हुए फार्म व ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सोपे जाएंगे ।