एटा– एटा में पिछले वर्ष बहुचर्चित किन्नर गुरु राधा की डकैती का बाद हत्या कर दी थी। उसी किन्नर हत्याकांड में शामिल आरोपी शीतल किन्नर के जमानत पर जेल से बाहर आते ही उगाही को लेकर एटा-कासगंज किन्नर अध्यक्ष पूजा गुरु को जान से मारने की धमकी देने के बाद किन्नर समाज दहशत में है।
बड़ी संख्या में किन्नरों ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपनी जान की मदद की गुहार लगाई है। दहशत में आए किन्नरों ने एस एस पी कार्यालय पहुंचकर हत्यारोपी शीतल किन्नर के खिलाफ तहरीर दी जिसमें उन्होंने पुलिस से कार्यवाई की गुहार लगाते हुए कहा कि शीतल किन्नर अपने साथ नकली किन्नरों को लेकर उन्हें असलहों के दम पर जबरन उगाही कर रहा है और विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। दहशत में आये किन्नरों का कहना है कि राधा गुरु की हत्या का आरोपी शीतल अपने साथी वियक्ति गैर किन्नर वियक्ति का लिंग परिवर्तन करवाकर किन्नरों को फंसाने का षणयंत्र भी कर रहा है। जिसके चलते किन्नर समाज के लोग दहशत में है,उन्हें उनकी जान का खतरा तो है और उनको संयन्त्र रचकर फर्जी टीके से लिंग परिवर्तन के नाम पर फसाने का डर भी शता रहा है इसलिए वो सभी एसएसपी कार्यालय पहुचकर आप बीती सुनाई है।
वहीं एएसपी संजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किन्नरों की तहरीर लेकर शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर कार्यवाई के आदेश दिये है। पुलिस का कहना है कि राम लीला मैदान में कुछ दिन पूर्व उगाही को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद हो गया था जिसकी जांच की जा रही है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)