बागपत–बागपत पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है पुलिस 20 हजार के दो ईनामी बदमाश को गिरफ़्तार किया है, जिनमे एक शख्स पर 5 हजार व दूसरे बदमाश पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
जिस 5 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है, वह डबल मर्डर के मामले में 19 साल से फरार चल रहा था और साधु के भेष में रह रहा था।15 हजार के दूसरे ईनामी पर गोवंश कटान का आरोप है। इन दोनों ईनामी बदमाशों को थाना दोघट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना दोघट पुलिस ने 5 हजार के जिस ईनामी को गिरफ़्तार किया है वह जिले के छपरौली क्षेत्र का रहने वाला है। उसका नाम ओमवीर है और वह हरियाणा के सिम्भालखा इलाके में 19 साल पहले हुए डबल मर्डर के मामले फ़रार चल रहा था। जिसकी तलाश 2001 से पानीपत पुलिस कर रही थी ओमवीर अभी तक पुलिस के हत्थे इस लिए नही चढ़ पढ़ा था क्योंकि वह अपनी पहचान छुपाकर और नाम राकेशनाथ बताकर हापुड़ जिले के एक मंदिर में साधु का वेश बदलकर रह रहा था और जब वह बागपत के बामनोली में एक मंदिर में पहुँचा तो पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इसने अपना जुल्म कबूल कर लिया।
वही पुलिस के हत्थे चढ़े दूसरे इनामी बदमाश का नाम फरमान है और यह जनपद का ही रहने वाला है। फरमान पर 15 हजार का इनाम घोषित था। फरमान पर बड़े पैमाने पर अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अवैध कटान का आरोप था जिसमे उसके द्वारा कई गौवंशो का कटान किया गया। 5 लोगो को तो पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी थी जबकि फरमान फ़रार चल रहा था। जिसके चलते पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी और आज एक जंगल मे छिपकर रह रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश को भी दोघट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय, बागपत)