फतेहपुर–सोमवार को फतेहपुर पुलिस ने हाईकोर्ट प्रयागराज के बाहर से प्रेमी युगल का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को बड़ौरी टोल प्लाजा पर सकुशल बरामद कर लिया।
एडीजी ने स्कार्पियो सहित पकड़े गये बदमाशों व युगल प्रेमी की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद लड़की नाबालिग है। पकड़े गये बदमाशों को पुलिस प्रयागराज के कैंट थाना ले गयी है। आनन-फानन में बरामदगी को लेकर एडीजी ने पुलिस अधीक्षक रमेश सहित अधिकारियों को शाबाशी दी है। प्रयागराज जोन के एडीजी एसएन सावंत ने बताया कि बरामद प्रेमिका की मां की तहरीर के आधार पर पता चला है कि प्रेमी शमीम ने दो साल पहले नौगांवा सादात में क्लीनिक खोली थी। इसी दौरान उसका रूबी से प्रेम संबंध हो गया था। उन्होने बताया कि शमीम ने नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसे गुमराह करने का काम किया है।
बंदूक की नोक पर हाई कोर्ट के बाहर से युवक-युवती का अपहरण
एडीजी ने बताया कि प्रेमी युगल इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी शादी करने के साथ सुरक्षा मुहैया कराये जाने की गुहार लगाने आये थे। सोमवार की सुबह हाईकोर्ट के बाहर स्कार्पियो नं0 यूपी-20बीएच/8786 पर सवार बदमाशों ने प्रेमी युगल का अपहरण कर लिया था। अपहरण की जानकारी होते ही महकमे में हड़कम्प मच गया था। इस पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीजी ने रेंज के चारों जनपदों इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी व फतेहपुर की पुलिस को हाईएलर्ट जारी करते हुए हर हालत में प्रेमी युगल को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की हिदायत दी थी।
एडीजी की सख्त हिदायत पर पुलिस अधीक्षक रमेश ने पूरे जिले की पुलिस को सक्रिय करते हुए वाहन चेकिंग अभियान शुरू कराया। चेकिंग के दौरान कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा पर स्कार्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने स्कार्पियो पर सवार प्रेमी युगल व अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया।