10 हजार का इनामी अरेस्ट, नाबालिग के अपहरण मामले में था फरार

एटा–एटा में नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में फरार चल रहे 10,000 रुपये का इनामी बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

ये पूरा मामला थाना पिलुआ क्षेत्र का है जहाँ पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी15 वर्षीय बेटी को 2 माह पूर्व गाॅव का ही विशेष समुदाय का लड़का रोहिब पुत्र इमामुद्दीन अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले की एफआईआर थाना पिलुआ पर धारा 363, 366 भादवि व 7/8 पोस्को एक्ट व 3(2)5 ए एससी/एसटी एक्ट में पंजीकृत कराया गया है। उसी को लेकर पुलिस हरकत में आई और आज मुखिबिर की सूचना पर थाना पिलुआ पुलिस को सूचना देकर बताया कि उपरोक्त मुकदमा में अपहृता को लेकर लम्बे समय के लिए फरार होने की फिराक में था।

तभी बस स्टैंड पर पिलुआ पुलिस ने पहुंचकर 10 हजार के इनामी बदमाश आरोपी रोहिब पुत्र इमामुद्दीन निवासी कस्बा व थाना पिलुआ एटा को एटा रोडवेज बस स्टैंड से अपहर्ता के कब्जे से किशोरी को शकुशल बरामद कर लिया गया और कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

kidnapping case
Comments (0)
Add Comment