लॉकडाउन में लोग अपनी बोरियत को दूर करने के लिए बेशक तरह तरह की तरकीबें अपना रहे है। एक ओर जहां बोरियत दूर करने क लोग भोजपुरी फिल्मों के सीन व गाने से मन बहला रहे है। वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। जिसमे से खेसारी लाल यादव एक है। खेसारी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनकी भोजपुरी फिल्में आते ही हिट हो जाती है।
ये भी पढ़ें..जैकलिन फर्नांडीस ने शेयर की बेडरूम की बेहद बोल्ड तस्वीरे..
हाल ही में खेसारी लाल का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि इस गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी या मोनालिसा नहीं बल्कि भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस शीतल अहिरराव का. इस गाने में ये दोनों सुपरस्टार्स धमाकेदार डांस के साथ-साथ जबरदस्त रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
खेसारी और शीतल का गाना ‘बहियां हमार तकिया तोहार’…भोजपुरी का यहा रोमैंटिक गाना सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा। ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..एकता कपूर के शो ‘XXX Season 2’ को लेकर मचा बवाल, FIR दर्ज