खाकी हुई दागदारःपुलिस की पिटाई से हुआ महिला का गर्भपात

सम्भल — उत्तर प्रदेश के सम्भल में यूपी पुलिस को दागदार कर देने वाला मामला सामने आया। जिस खाकी वर्दी से हम अपनी सुरक्षा की उम्मीद करते है अगर वही खाकी हमारी जान की दुश्मन बन जाए तो आप क्या करेंगे? जिले में एक  बेरहम दारोगा की पिटाई से तीन माह की गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

दरअसल मामला थाना नखासा के गांव शाहपुर मिलक का है यहा की निवासी पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि शनिवार की रात सिरसी चौकी इंचार्ज कांत कुमार शर्मा उसके घर पहुंचे थे और उसके साथ लातों घूंसों से मारपीट की जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी इस दौरान 3 माह से गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। वहीं, महिला के पति का ये भी आरोप है कि पीड़ित महिला अगले दिन अपने पति के साथ थाने पहुंची और आपबीती सुनाई लेकिन थाना पुलिस ने मामला महकमे से जुड़ा होने से पीड़ित महिला को थाने से भगा दिया।

वहीं, गर्भपात के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आई।उधर आरोपी दारोगा का कहना है कि पीड़ित महिला के भतीजे पर गांव की एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप है। जिस सम्बन्ध में पुलिस उसके दरवाजे तक उसके भतीजे की तलाश में गयी थी और वापस आ गयी।

इस मामले में जब सीओ सदर से बात की गई तो उनका कहना था कि उनकी अस्पताल के डॉक्टर से बात हुई थी तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मामला मारपीट का नहीं लग रहा। महिला का गर्भपात कैसे हुआ ये बात मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा। फिलहाल सीओ सदर कहा कि अगर उक्त आरोपी आरोप में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment