फर्रुखाबाद– फर्रुखाबाद में खटिक समाज उत्थान समिति चक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए फर्रुखाबाद से सरकार का विरोध करने का बिगुल फूंका है।जिस समय खटीक समाज का धरना चल रहा था उसी मंच पर भाजपा नेता कायमगंज नगर पालिका चेयरमैन सुनील चक भी उनके साथ बैठे नजर आए थे।
उसी मंच से भाजपा सरकार का विरोध हो रहा था।जब राष्ट्रीय अध्यक्ष भाषण दे रहे थे भाजपा चेयरमैन मंच पर बैठकर उनको सुन रहे थे जब मीडिया का कैमरा उनकी तरफ घूमा वैसे ही वह मंच छोड़कर नीचे उतर कर चले गए।पूरे प्रदेश में मायावती सरकार ने खटीक समाज के लोगो का सर्वे कराया था।जिसमे खटीक समाज की अन्य उपजातियां जैसे चक,सोनकर,सूर्यवंशी है।लेकिन खटीक जाति के लोगो को पिछड़ी जाति में रखा गया है।
जब सर्वे हो गया था।तो वर्तमान भाजपा सरकार उसके लिए शासनादेश जारी नही कर रही है जिससे हमारी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जा सके।लेकिन सरकार ऐसा नही कर रही है।खटीक समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एस एन चक ने खटीक जाति के उत्थान के प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले फर्रुखाबाद से धरना देने के साथ रैली निकाल कर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया था।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)