Khan Sir: मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प अंदाज की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। बिहार के खान सर के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार खान सर किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल खान सर को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया है। खान सर के खिलाफ ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी पर फर्जी पोस्ट कर छात्रों को गुमराह करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे Khan Sir
खान सर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लगा जैसे खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था। एसडीपीओ सचिवालय के डॉ. अन्नू कुमार ने पुष्टि की है कि खान सर की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। खान सर को शुक्रवार को गर्दनीबाग पुलिस ने उनके कहने पर अटल पथ पर उनकी कार के पास छोड़ दिया था। दरअसल FIR के बाद चर्चा थी कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Khan Sir: जानें क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि खान सर को 6 दिसंबर यानी शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। खान सर जब BPSC छात्रों के आंदोलन में हिस्सा लेने पटना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गर्दनीबाग में हिरासत में ले लिया था। दरअसल छात्र 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षा एक ही पाली में हो और एक ही प्रश्नपत्र दिया जाए ताकि पूरी प्रक्रिया सामान्य हो सके।
13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी राजधानी पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया। बताया गया कि देर शाम छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। जिसके बाद, थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए और उनकी रिहाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)