खाकी फिर हुई शर्मसार,अवैध मांस का कारोबारी बता युवक को जमकर पीटा,प्रदर्शन

बहराइच –जिले के राजाबाजार पुलिस चौकी के दो दरोगा एक युवक को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर घर में बंधे पालतू मवेशी के साथ पकड़ लाए। रात में पिटाई की। छोड़ने के एवज में एक लाख की डिमांड की।

पैसा नहीं इकट्ठा होने पर रह-रह कर युवक को पीटा। बुधवार सुबह किसी तरह परिवारीजनों ने 25 हजार का इंतजाम कर युवक को छुड़ाया। पुलिस चौकी से घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गया। युवक के शरीर व नाजुक अंगों पर लाठियों के निशान देख सभी सकते में आ गए। नगर के लोग एकत्रित हो गए। बेहोश युवक को ठेला पर लादकर चौकी के दरोगाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भीड़ एसडीएम कार्यालय पहुंच गयी। एसडीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर सभी शांत हुए। एसपी ने जांच के आदेश देते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है । 

कोतवाली नानपारा के नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कसाई टोला निवासी सलाम ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को राजा बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी इंचार्ज दुर्गविजय सिंह व उपनिरीक्षक दीपक कुमार उसके घर पर आ धमके। घर में मांस का अवैध कारोबार होने की बात कहकर पालतू पड़वा के साथ भाई सिराज (30) पुत्र कल्लू को पकड़ ले गए। उसे छोड़ने के एवज में एक लाख की डिमांड की। इतना पैसा न दे पाने की बात पर पूरी रात भाई को पीटा। 

दूसरे दिन भी रह-रह कर पिटाई करते रहे। सलाम का कहना है कि किसी तरह 25 हजार का इंतजाम कर वह बुधवार सुबह चौकी पहुंचा। तब और पैसे देने की धौंस देते हुए किसी तरह भाई को छोड़ा गया। सिराज को लेकर सलाम घर पहुंचा तो आंगन में पहुंचते ही सिराज बेहोश होकर गिर गया। उसके पीठ व नाजुक अंगों पर लाठियों के निशान देखकर परिवार के लोग सकते में आ गए। नगर क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने राजा बाजार चौकी इंचार्ज और दरोगा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद बेहोश सिराज को ठेले पर लादकर भीड़ जुलूस की शक्ल में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया। 

यहां सभी ने एसडीएम कार्यालय के सामने चौकी इंचार्ज और उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रभास कुमार ने बेहोश युवक को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया। आक्रोशित लोगों को पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन शांत किया। एसडीएम ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर को दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते जांच के आदेश दिये हैं । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment