दलितों की बारात चढ़ाने को लेकर खफा दबंग ठाकुरों ने बारातियों की जमकर की पिटाई

एटा–आजादी के सात दशकों के बाद भी हमारा समाज जाति-पात और छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों और बुराईयो से जकड़ा हुआ है और आज भी दवंग लोग अपना रशूख जिंदा रखने के लिए आज भी ऐसा कृत्य कर जाते है जिनकी वजह से पूरे समाज मे किरकिरी का सामना करना पड़ता है। 

ताजा मामला एक बार फिर एटा में देखनें को मिला , जब कल शाम थाना बागवाला के खड़ौआ गॉंव से दलितों की बारात मैनपुरी के थाना बेवर के गाँव राजनगर पहुंची तो दलितों की बारात चढ़ाने को लेकर खफा दबंग ठाकुरों ने गाँव मे बारात नहीं चढ़ने दी और बरात चढ़ाने का विरोध करने पर बारातियों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें 10 से ज्यादा बाराती लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि जब भी दलितों की बारात चढ़ाने का प्रयास किया गया तो दलित बारातियों को मारपीट कर भगा दिया जाता रहा है।

बारात चढ़ाने के दौरान पिटे बाराती दबंगों के खिलाफ कार्यवाई की आस बांध लगा कर वो अपनी फरियाद लेकर जब थाना बेबर थाना पहुंचे तो वहा भी उन्हें निराशा ही हांथ लगी कियोकि थाना वेवर पुलिस ने उनकी फरियाद अनसुनी करते हुए उल्टा उन्हें ही धमका कर भगा दिया । पिटाई करने वाले दवंग ठाकुरों की एस एच ओ ने खातिरदारी की और  एटा जाकर अपनी एफआईआर कराने का हुक्म सुना डाला। 

घायल बारातियों का आरोप है कि इस दौरान बेवर थाना पुलिस ने दबंगों की जमकर खातिरदारी भी की जिससे दबंगों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो गये। घायल बारातियों में से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनके परिजनों ने उन्हें एटा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहॉं उनका उपचार चल रहा है। वहीं इस पूरे मामले में एटा पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में मीडिया के द्वारा आया है और पीड़ितों की तहरीर मिलने पर संबधित थाने से कार्यवाई कराई जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment