केरलः बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट भी आया आगे,CJI करेंगे मदद

न्यूज डेस्क — प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश भी केरल बाढ़ राहत कोष में योगदान करेंगे।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने देश की विभिन्न अदालतों में सांसदों और विधायकों के वकालत करने पर प्रतिबंध लगाने के लिये दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की।

पीठ ने कहा, ‘हम भी कुछ योगदान कर रहे हैं। इस न्यायालय के न्यायाधीश भी बाढ़ राहत कोष के लिये योगदान कर रहे हैं।’ पीठ ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने केरल में बाढ़ की विभीषिका की वजह से एक करोड़ लोगों के बेघर होने का जिक्र किया। वेणुगोपल ने बाढ़ राहत कोष के लिये एक करोड़ रूपए का योगदान दिया है। इस राहत कोष के लिये अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी योगदान किया है।

Comments (0)
Add Comment