केरल बाढ़: सीएम योगी ने 15 करोड़ की आर्थिक मदद के साथ, राहत सामाग्री के 12 ट्रक किए रवाना

लखनऊ– केरल में आई बाढ़ के बाद ताबाही से पूरा देश एकजुट होकर केरल की मदद के लिए हर संभव मदद कर रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बुधवार को राहत सामग्री से भरे 12 ट्रकों को हरी झंडी दिखाई।

सीएम योगी ने कही कि केरल के इस मुश्किल घड़ी में हम सभी उसके साथ है। और जितनी संभव मदद हो सकेंगी हम करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से केरल को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी गई। यह राहत सामग्री वायुसेना के विमान आईएल-76 से कोच्चि भेजी जाएगी।

प्रथम चरण में राहत सामग्री के रूप में पेयजल, फ्रूट जूस, बिस्किट, रस्क पैकेट, ओआरएस तथा ड्राई फ्रूट भेजा जाना है। इसमें चार टन फूड पैकेट किनले ग्रुप ने उपलब्ध कराया है। लखनऊ व्यापार मंडल ने पांच टन पानी की बोतलें तथा चार टन बिस्किट व रस्क पैकेट, एमरून फूड्स बाराबंकी ने 12 टन पीने का पानी, दो टन रस्क पैकेट व एक टन मोमबत्ती, वृंदावन बाटलर्स बाराबंकी ने तीन टन फूड पैकेट, दो टन पीने का पानी तथा बिरला सीमेंट रायबरेली ने तीन टन फूड पैकेट व डीएम रायबरेली ने एक ट्रक राहत सामग्री उपलब्ध कराई है। 

Comments (0)
Add Comment