वाराणसी– वाराणसी में नगर निगम चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व शहर संयोजक और दिल्ली नगर निगम चुनाव में आब्जर्बर का दायित्व निभाने वाले वरिष्ठ नेता राकेश पाण्डेय ने अपने ही नेता अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वाराणसी की सड़को पर बड़े-बड़े होल्डिंग लगाये गए है जिसमे लिखा गया है “आन्दोलन के गद्दार – बनारस से फरार”, यही नहीं इस पोस्टर में लिखा गया है कि अरविन्द केजरीवाल की पार्टी को वोट ना दे- आम आदमी पार्टी को वोट ना दें।
वाराणसी नगर निगम चुनाव में 36 वार्डो में पार्षद पद पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी उतारे है। मेयर के लिए आम आदमी पार्टी का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। यहीं नहीं इस पोस्टर और होल्डिंग पर राकेश पाण्डेय के साथ ही पांच अन्य आम आदमी पार्टी के सीनियर कार्यकर्ताओ के फोटो छपे है। यह कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील कर रहे है। आप के इन कार्यकर्ताओं का गुस्सा है कि वाराणसी लोक सभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दो लाख दस हजार वोट वाराणसी से मिलने के भी केजरीवाल वाराणसी से फरार हो गए। जब कि वादा किया था कि चुनाव हारने के बाद भी वाराणसी नहीं छोडूंगा।