अपने को जिंदा रखने के लिये छोटे दल ठोकते रहते है तालःमंत्री मुकुट बिहारी

जालौन — प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सहयोगी दलों पर तंज कसते हुये बयान दिया है कि प्रदेश के गठबंधन वाले दल अपने दलों को जिंदा करने के लिये उठा पटक कर रहे है।

उन्होंने कहा कि इन दलों से सरकार चलाने का समझौता है, गठबंधन सरकार चलाने के लिये होता है, और कभी भी दलबन्धन नहीं होता है। अपना दल हो या अन्य दल ये दल अपने को जिंदा रखने के लिये कुछ न कुछ करते रहते है।उन्होंने कहा कि जो दल है वह सिर्फ ताल ठोकने के लिये होते है और ये अगर ताल ठोकना बंद कर देंगे तो दल कहां रह जायेगे।यह बयान सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जालौन के ग्राम मिनौरा में दिया। वह यहां वालीवाल के फाइनल मैच के समापन समारोह में शिरकत करने आये थे।

उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि चाहे अपना दल या अन्य दल इनसे उनका गठबंधन या तो 2014 में हुआ है या फिर 2017 में। यह गठबंधन सरकार चलाने के लिये है और ये कोई दलबन्धन नहीं है जो पार्टी में शामिल हो। यह दलों की उठा पटक होती है जो ताल ठोकते रहते है। इन दलों से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं हक 2019 में बीजेपी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि शिवसेना से उनका बहुत पूरा गठबंधन है वह तक हमेशा ताल ठोकते रहते लेकिन कभी कोई फर्क नहीं पड़ा।वही आरक्षण के मुद्दे पर बोले हुये सहकारिता मंत्री ने कहा कि हर समाज कुछ न कुछ चाहता है। सरकार को सभी समाज की सुननी पड़ती है यह कोई नहीं बात नहीं।

वही जब उनसे पूंछा कि अन्ना जानवर यहां एक समस्या है इसके लिये क्या कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले इतनी समस्या नहीं थी लेकिन 2017 के बाद यह समस्या बड़ी क्यो कि पीतवस्त्र धारी आया और उसने कहा कि गौ हत्या नहीं होने दी जायेगी। लेकिन इसी मुद्दे पआर बोलते हुई सहकारिता मंत्री की जुबान फिसल गयी और बोले सभी की इच्छा है कि गौकशी होनी चाहिये। लेकिन मंत्री जी ने अपने आपको सम्हालते हुई कहा कि गौकशी नहीं होनी चाहिये। इसके लिये कड़े कदम उठाये जा रहे है।

वही बाद में मंत्री ने कॉपरेटिव बैंक कर्मियों के बारे में कहा कि प्रदेश की 16 बैंकों के कर्मचारियों को 30 साल से वेतन नहीं मिल रहा था लेकिन उनकी सरकार में बदलाब हुआ है और तीन माह में वेतन मिलना शुरू हो गया है।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)

Comments (0)
Add Comment