भदोही–महाराष्ट्र में मानसून के दस्तक देने के बाद यूपी के भी कुछ हिस्सों में पहली बारिश हो रही है। इस बारिश में एक ऐसा मामला सामने आया है , जिससे लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के केदारपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पहली बारिश के बाद एक व्यक्ति के खेत से राजा-महाराजाओं के समय के तांबे के सिक्के और टूटी मूर्तियां पाए गए। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी। ऐसा माना जाता है कि हर साल पहली बारिश के दिन खेत से सिक्के और कुछ पुरानी टूटी मूर्तियां पाई जाती हैं।
भदोही के जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर केदारपुर गांव है। यहां भगवान शिव और विष्णु के मंदिर के निकट स्थित खेत से बारिश के बाद बच्चों और गांव के कुछ लोगों को तांबे के सिक्के मिले।