Katarniaghat: जंगल मे मवेशी चराने गये वृद्ध की बाघ के हमले में मौत

बहराइच: कतर्नियाघाट (Katarniaghat) वन्यजीव प्रभाग के जंगलों में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है | हिंसक जंगली जानवरों के हमले में आए दिन लोग घायल हो रहे हैं ।

यह भी पढ़ें-जंगल से भटक कर गांव पहुंचे दो हिरण, कुत्तों के झुंड ने कर दी ऐसी हालत कि….

कई मामलों में तो हिंसक जंगली जानवर के हमले में लोगों की जान भी जा चुकी है ।ताजा मामला कतर्नियाघाट (Katarniaghat) वन्यजीव प्रभाग का है जहां बहराइच व लखीमपुर खीरी की सीमा पर लखीमपुर खीरी जिला अंतर्गत बसे ग्राम पंचायत मंझरापूरब के मजरा दुमेड़ा गांव निवासी वृद्ध बहोरीलाल की बाघ के हमले में मौत हो गई।

बहोरी लाल शनिवार की सुबह गांव के निकट कतर्नियाघाट (Katarniaghat) के जंगल में मवेशी चराने गया था । देर शाम तक घर न लौटने पर परिवारीजनों ने ग्रामीणों की सहायता से जंगल में खोजबीन शुरू की । वृद्ध का कुछ भी पता नही लग सका तो रात बढ़ता देख लोग अपने घर वापस लौट गए । परिजनों व ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी जिस पर भोर होते ही वृद्ध की तलाश पुनः शुरू की गई , 20 घंटे बाद सुबह 6 बजे वृद्ध का शव मंझरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेल के पिलर संख्या 173 के निकट रेलवे लाइन के किनारे जंगल से बरामद किया गया ।

यह भी पढ़ें-नोएडा की कंपनी करेगी रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट तैयार,15 मिनट में आएगी रिपोर्ट

वन क्षेत्राधिकारी (Katarniaghat) पियूस मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन दरोगा लवलेश श्रीवास्तव , वन दरोगा अनिल कुमार ,वनरक्षक मोहरनाथ मिश्रा सहित वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुच गई । वन कर्मियों ने घटना की पुष्टि कर लोगों को सजग रहने की सलाह दी । सूचना पर पहुचे कोतवाली तिकुनिया के प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

diedforestkatarniaghatOld mantiger attack
Comments (0)
Add Comment