कासगंज — गणतंत्र दिवस के दिन तिंरगा यात्रा के दौरान हुए साम्प्रदायिक दंगों में मृत चंदन गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दिये जाना का सनसनीखेज मामला सामने आया।वहीं इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी गई है, जिसकी जांच चल रही है।
बता दें कि चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता निवासी गली शिवालय साहब वाला पेंच नदरई गेट कासगंज ने शहर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि गुरुवार की शाम कुछ बाइक सवार युवक घर के बाहर आकर रुके और जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। धमकी देने वाले लोग कहकर गये हैं कि रंजिश का अंजाम बुरा होगा। चंदन के पिता की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह ने छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं चंदन के पिता ने कहा है कि उनका और उनकी बेटी का जीवन खतरे में है. उन्होंने योगी सरकार से अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस देने की मांग की ताकी वह सुरक्षित रह सकें। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलीम को गिरफ्तार किया है। इसी को लेकर चंदन के परिजनों को धमकी दी जा रही है।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की है। अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. इसके अलावा कासगंज हिंसा के दौरान शहर में हुई आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़े…
कासगंज हिंसाःठंड़ी हो चुकी आग को फिर से हवा देने में जुटे सियासतदान
कासगंज : चंदन गुप्ता की मौत का वीडियो आया सामने
(रिपोेर्ट-अमित कुमार तिवारी)